हमारी जिंदगी क्या है ? अगर आप गौर से सोचें तो ऐसा पाएंगे कि हमारी पूरी जिंदगी कई सारे छोटे-छोटे आयामों का संकलन है I इस एक जिंदगी में आपके द्वारा कई सारे किरदारों को निभाया गया है I हमारे लिए परेशान करने वाली स्थिति तब उत्पन्न होती है जब हम इसे एक संपूर्ण इकाई के रूप में देखने लगते हैं I
हमारी जिंदगी अनेक पलों का संयोजन है और हर पल हमारी मनोदशा बदलती रहती है और अनेकों अनुभव को प्राप्त कर रही होती है I इसमें कुछ दुखद अनुभव भी अनेक सुखद पहलुओं के रास्ते को खोल देती है ठीक इसके विपरीत अनेक सुखद अनुभव भी दुखदायी पलों को जन्म देती है I
अनुभव का हमारी जिंदगी को गति प्रदान करने में अच्छा खासा योगदान है I जीवन के किसी भी पल में अगर आप अपने आपको अनुभव से समृद्ध नहीं कर रहे हैं तो आप एक बहुमूल्य अवसर को खो रहे हैं I जीवन के किसी भी स्थिति में अनुभव रूपी पूंजी को इकठ्ठा कीजिये क्योंकि यही आपके अभिव्यक्ति को पुष्ट करती है I
सबसे खास बात यह है कि जिंदगी में होने वाले बुरे अनुभवों से भी घबराएँ नहीं क्योंकिं अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो आप अपने आपको एक कुशल मार्गदर्शक से दूर कर रहे हैं I आपके जिंदगी का पहलु आपको कुछ न कुछ सिखाएगा और हमारा जीवन सीखने और अनुभव प्राप्त करने के बगैर एक खोखली प्रक्रिया है I
हमारी जिंदगी अनेक पलों का संयोजन है और हर पल हमारी मनोदशा बदलती रहती है और अनेकों अनुभव को प्राप्त कर रही होती है I इसमें कुछ दुखद अनुभव भी अनेक सुखद पहलुओं के रास्ते को खोल देती है ठीक इसके विपरीत अनेक सुखद अनुभव भी दुखदायी पलों को जन्म देती है I
अनुभव का हमारी जिंदगी को गति प्रदान करने में अच्छा खासा योगदान है I जीवन के किसी भी पल में अगर आप अपने आपको अनुभव से समृद्ध नहीं कर रहे हैं तो आप एक बहुमूल्य अवसर को खो रहे हैं I जीवन के किसी भी स्थिति में अनुभव रूपी पूंजी को इकठ्ठा कीजिये क्योंकि यही आपके अभिव्यक्ति को पुष्ट करती है I
सबसे खास बात यह है कि जिंदगी में होने वाले बुरे अनुभवों से भी घबराएँ नहीं क्योंकिं अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो आप अपने आपको एक कुशल मार्गदर्शक से दूर कर रहे हैं I आपके जिंदगी का पहलु आपको कुछ न कुछ सिखाएगा और हमारा जीवन सीखने और अनुभव प्राप्त करने के बगैर एक खोखली प्रक्रिया है I
